कौन हैं भारतीय मूल की शकुंतला एल भाया, जिसे राष्ट्रपति बाइडेन ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
एसीयूएस यानी काउंसिल ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन कॉन्फ्रेंस ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स
Credit: ________________________
अमेरिका के डेलावेयर की राजनीति में सक्रिय शकुंतला एक कानूनी फर्म की को-फाउंडर भी है.
Credit: ________________________
वह डेलावेयर बार एसोसिएशन में भर्ती होने वाली पहली दक्षिण एशियाई भारतीय हैं.
Credit: ________________________
शकुंतला का काम ऐसी संस्थाओं को कानूनी राय देना होगा जो गलत फैसलों के कारण मुश्किलों में फंसी हुई हैं.
Credit: ________________________
शकुंतला ने नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ग्रेजुएट किया है.
Credit: ________________________
वह कानूनी मामलों में उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा में शामिल रही हैं.
Credit: ________________________
साथ ही लोगों की अदालतों तक पहुंच सुनिश्चित करने का भी प्रयास करती रही हैं.
Credit: ________________________
वह एलजीबीटीक्यू समुदाय के अधिकारों की भी पैरवी करती रही हैं.
Credit: ________________________
View More Web Stories