कौन हैं भारतीय मूल की शकुंतला एल भाया, जिसे राष्ट्रपति बाइडेन ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी


Sagar Bhardwaj
2023/11/16 22:40:46 IST

    एसीयूएस यानी काउंसिल ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन कॉन्फ्रेंस ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स

    अमेरिका के डेलावेयर की राजनीति में सक्रिय शकुंतला एक कानूनी फर्म की को-फाउंडर भी है.

    वह डेलावेयर बार एसोसिएशन में भर्ती होने वाली पहली दक्षिण एशियाई भारतीय हैं.

    शकुंतला का काम ऐसी संस्थाओं को कानूनी राय देना होगा जो गलत फैसलों के कारण मुश्किलों में फंसी हुई हैं.

    शकुंतला ने नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ग्रेजुएट किया है.

    वह कानूनी मामलों में उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा में शामिल रही हैं.

    साथ ही लोगों की अदालतों तक पहुंच सुनिश्चित करने का भी प्रयास करती रही हैं.

    वह एलजीबीटीक्यू समुदाय के अधिकारों की भी पैरवी करती रही हैं.

More Stories