भारत के DL से इन देशों में चलेगी आपकी गाड़ी
दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जो भारतीयों को उनके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ वाहन चलाने की अनुमति देते हैं.
Credit: _____________________
इस कड़ी में पहला देश है यूएसए यानी अमेरिका. यह भारतीयों को उनके डीएल के साथ कार चलाने की अनुमति देता है.
Credit: _____________________
ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में भारतीयों को तीन साल और अन्य जगहों के लिए एक साल के भारतीय लाइसेंस के साथ ड्राइविंग की छूट दी गई है.
Credit: _____________________
कनाडा में भारतीय लोग अपने ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 60 महीनों तक कार ड्राइव कार सकते हैं.
Credit: _____________________
भारतीय लाइसेंस के साथ यूके में इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में एक साल तक ड्राइविंग कर सकते हैं.
Credit: _____________________
न्यूजीलैंड में भी भारत से जाने वाले लोगों को एक साल तक कार चलाने की परमिशन होती है.
Credit: _____________________
जर्मनी में, आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर छह महीने तक गाड़ी चला सकते हैं.
Credit: _____________________
View More Web Stories