जंग से तबाह हो रहे ईरान में हैं कितने हिंदू? जानें
India Daily Live
2024/10/27 20:29:42 IST
ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष
ईरान और इजरायल के बीच इस समय संघर्ष जारी है.
Credit: Social Mediaहो रहे हमले
दोनों देश एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं.
Credit: Social Mediaइजरायल का हमला
शुक्रवार को इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर बड़ा हमला किया था.
Credit: Social Mediaईरान के 4 सैनिकों की मौत
इस हमले में ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोडक्शन वाली जगह तबाह हो गई थी और उसके 4 सैनिकों की मौत हो गई थी.
Credit: Social Mediaईरान में कितने हिंदू?
इन सबके बीच सवाल यह उठता है कि आखिर जंग से तबाह हो रहे ईरान में कितने हिंदू रहते हैं?
Credit: Social Mediaजानते हैं जवाब
आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं.
Credit: Social Mediaईरान में हिंदुओं की संख्या
2020 के डाटा के अनुसार ईऱान में लगभग 20 हजार हिंंदू रहते हैं.
Credit: Social Mediaईरान में 0.5 फीसदी हिंदू
यानी ईरानी जनसंख्या में हिंदुओं की संख्या 0.5 फीसदी है.
Credit: Social Media2015 में ईरान में थे 39 हजार हिंदू
एक रिपोर्ट के अनुसार 2015 में ईरान में हिंदुओं की जनसंख्या 39,200 थी.
Credit: Social Media