एक मछली ने रातों-रात मछुआरे को बना दिया करोड़पति


Shubhank Agnihotri
2023/11/12 09:22:58 IST

    इस मछली की नीलामी ने उसे रातों-रात करोड़पति बन गया.

    अनोखे सुनहरे रंग की इस मछली को सोवा मछली के नाम से जानते हैं. यह एक दुर्लभ मछली है.

    इस मछली से एक धागे जैसा पदार्थ निकलता है जिसका उपयोग सर्जरी के दौरान होता है.

    पाक के इस मछुआरे ने जिस मछली को पकड़ा है उसकी नीलामी 70 मिलियन पाकिस्तानी रुपयों में हुई है. इसकी इंडिया में कीमत 2.5 करोड़ रुपये है.

    कराची के इब्राहिम हैदरी के रहने वाले हाजी बलूच जो पेशे से एक मछुआरे हैं. उन्होंने जिस मछली को पकड़ा है उसका वजन आमतौर पर 20-40 किलो के बीच होता है.

    सोवा मछली महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्व रखती है.

    यह मछली पारंपरिक दवाओं और स्थानीय पवित्र प्रथाओं और व्यंजनों में प्रमुख स्थान रखती है.

More Stories