एक मछली ने रातों-रात मछुआरे को बना दिया करोड़पति
इस मछली की नीलामी ने उसे रातों-रात करोड़पति बन गया.
Credit: _____________________
अनोखे सुनहरे रंग की इस मछली को सोवा मछली के नाम से जानते हैं. यह एक दुर्लभ मछली है.
Credit: _____________________
इस मछली से एक धागे जैसा पदार्थ निकलता है जिसका उपयोग सर्जरी के दौरान होता है.
Credit: _____________________
पाक के इस मछुआरे ने जिस मछली को पकड़ा है उसकी नीलामी 70 मिलियन पाकिस्तानी रुपयों में हुई है. इसकी इंडिया में कीमत 2.5 करोड़ रुपये है.
Credit: _____________________
कराची के इब्राहिम हैदरी के रहने वाले हाजी बलूच जो पेशे से एक मछुआरे हैं. उन्होंने जिस मछली को पकड़ा है उसका वजन आमतौर पर 20-40 किलो के बीच होता है.
Credit: _____________________
सोवा मछली महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्व रखती है.
Credit: _____________________
यह मछली पारंपरिक दवाओं और स्थानीय पवित्र प्रथाओं और व्यंजनों में प्रमुख स्थान रखती है.
Credit: _____________________
View More Web Stories