'ट्रंप जीत नहीं पाते अगर...' एलन मस्क का बड़ा दावा
Sagar Bhardwaj
2024/11/06 18:00:38 IST
ट्रंप की जीत पक्की
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप एक बड़ी जीत की ओर बढ़ चले हैं.
Credit: Xबनेंगे 47वें राष्ट्रपति
जीत के साथ ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन जाएंगे.
Credit: Xमस्क ने की तारीफ
टेस्ला के CEO डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणामों की तारीफ की है.
Credit: X ट्रंप के मुखर समर्थक
चुनाव प्रचार के दौरान मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया.
Credit: Xमोटी फंडिंग
यही नहीं मस्क ने ट्रंप के लिए इस चुनाव में मोटी फंडिंग भी की है.
Credit: X कभी नहीं जीत पाते ट्रंप
एलन मस्क ने ट्रंप की जीत के पीछे महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका की वकालत की है.
Credit: Xक्या बोले मस्क
मस्क ने कहा वास्तविकता यह है कि समझदार, स्मार्ट महिलाओं की एक बड़ी संख्या ने डोनाल्ड ट्रम्प को वोट दिया. उनके बिना वह जीत नहीं पाते.
Credit: Xट्रंप ने कहा था जीनियस
चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने मस्क को सुपर जीनियस कहा था.
Credit: Xहमारे पास ऐसे लोग कम
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था हमें अपने जीनियस लोगों की रक्षा करनी होगी. हमारे पास ऐसे लोग ज्यादा नहीं हैं.
Credit: X