ट्रंप ने बताया, Google के CEO पिचाई ने क्यों की उनकी तारीफ
India Daily Live
2024/10/27 18:23:30 IST
सुंदर पिचाई ने की ट्रंप की तारीफ
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि गूगल CEO सुंदर पिचाई ने उन्हें फोन करके मैकडोनाल्ड में काम करने को लेकर उनकी प्रशंसा की है.
Credit: Xमैकडोनाल्ड ने किया खंडन
हालांकि मैकडोनाल्ड ने कहा है कि हमारे पास इसका कोई डाटा नहीं है कि कमला हैरिस ने कभी हमारे आउटलेट में काम किया था.
पिचाई बोले- यह हिट हो गया
ट्रंप ने कहा कि में पिछले हफ्ते मैकडोनाल्ड गया था और सुंदर पिचाई ने मुझसे कहा कि यह मैकडोनाल्ड की चीज गूगल की अब तक की सबसे बड़ी चीजों में से एक है. यह बस हिट हो गई.
Credit: Xगूगल पर लगाए थे आरोप
इससे पहले ट्रंप ने दावा किया था कि उनकी रैलियों के दौरान उन्हें ऑनलाइन कम दिखाने के लिए गूगल उनके सर्च रिजल्ट को घटा रहा था.
Credit: Xपिचाई से की थी बात
ट्रंप ने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने सुंदर पिचाई से बात की थी.
Credit: X फ्राई कुक बने थे ट्रंप
ट्रंप हाल ही में पेंसिल्वेनिया के मैकडोनाल्ड आउटलेट पर गए थे और वहां फ्राई कुक के रूप में काम किया था.
Credit: Xहैरिस से 15 मिनट ज्यादा काम किया
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने कमला हैरिस से 15 मिनट ज्यादा काम किया.
Credit: Xहैरिस ने किया था ये दावा
इससे पहले डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा था कि जवानी के दिनों में उन्होंने भी मैकडोनाल्ड में काम किया था.
Credit: Xमैकडोनाल्ड ने किया खंडन
हालांकि मैकडोनाल्ड ने कहा है कि हमारे पास इसका कोई डाटा नहीं है कि कमला हैरिस ने कभी हमारे आउटलेट में काम किया था.
Credit: X