खौफनाक साजिश, इस वजह से हमास से बनाया बच्चों को बंधक


2023/11/10 10:06:11 IST

    हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर तांडव मचाया था. साथ ही कई इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया, इसमें कई मासूम बच्चे भी थे.

Credit: _____________________

    इजरायल ने कहा है कि जंग में अब तक 40 नवजातों की मौत हो चुकी है. 30 बच्चों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया है.

Credit: _____________________

    रिपोर्ट के मुताबिक, हमास आतंकियों ने बच्चों के गले और हाथ काटे. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि इजरायली बच्चों को जलाया भी गया है.

Credit: _____________________

    इजरायली सेना ने दावा किया है कि पकड़े गए आतंकी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Credit: _____________________

    इजरायली मीडिया हारेत्ज के मुताबिक, हमास आतंकी ने कहा कि इजरायली बच्चे बड़े होकर सैनिक बन जाते इसलिए उन्हें पहले ही मार दिया गया.

Credit: _____________________

    आतंकी ने कहा कि ऐसा करने का मेरे मन में कोई अफसोस नहीं है. इजरायल के 30 बच्चे अभी भी हमास की कैद में हैं.

Credit: _____________________

    हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था.हमास के आतंकी सीमा पर लगे तारों को तोड़ते हुए इजराइल में घुस थे.

Credit: _____________________

View More Web Stories