दुनिया के इन देशों में 1 लाख से भी कम है आबादी
भारत ने चीन को पछाड़ते हुए यह तमगा हासिल किया है. मगर दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं जहां की आबादी एक लाख से भी कम है.
Credit: _____________________
फ्रांस और इटली के बीच मौजूद मौनैको दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है.
Credit: _____________________
2021 के सर्वे के मुताबिक, इस देश की कुल आबादी 36,686 है.
Credit: _____________________
ग्रीनलैंड डेनमार्क राजशाही के अधीन स्वायत्त देश है.
Credit: _____________________
यहां की कुल आबादी लगभग 56,000 है.
Credit: _____________________
नियू प्रशांत महासागर के दक्षिणी भाग में स्थित द्वीपीय देश है.
Credit: _____________________
नियू की कुल आबादी मात्र 1620 ही है.
Credit: _____________________
View More Web Stories