दुनिया के इन देशों में 1 लाख से भी कम है आबादी


2023/11/12 11:35:44 IST

    भारत ने चीन को पछाड़ते हुए यह तमगा हासिल किया है. मगर दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं जहां की आबादी एक लाख से भी कम है.

Credit: _____________________

    फ्रांस और इटली के बीच मौजूद मौनैको दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है.

Credit: _____________________

    2021 के सर्वे के मुताबिक, इस देश की कुल आबादी 36,686 है.

Credit: _____________________

    ग्रीनलैंड डेनमार्क राजशाही के अधीन स्वायत्त देश है.

Credit: _____________________

    यहां की कुल आबादी लगभग 56,000 है.

Credit: _____________________

    नियू प्रशांत महासागर के दक्षिणी भाग में स्थित द्वीपीय देश है.

Credit: _____________________

    नियू की कुल आबादी मात्र 1620 ही है.

Credit: _____________________

View More Web Stories