दुनिया के 8 ऐसे देश, जहां नहीं चलती है ट्रेन
Reepu Kumari
2024/11/13 17:28:13 IST
1. भूटान
भूटान एक छोटा सा देश है जो हिमालय पर्वतमाला में स्थित है. यहां की भौगोलिक स्थिति के कारण रेलवे सिस्टम नहीं है.
Credit: Pinterest2.नेपाल
भूटान की तरह नेपाल में भी रेलवे सिस्टम बहुत सीमित है लेकिन कुछ रेलवे लाइनें हैं जो जनकपुर और जयनगर को जोड़ती हैं.
Credit: Pinterest3. मोनाको
मोनाको यूरोप का एक छोटा सा देश है जो फ्रांस के पास स्थित है. यहां की आबादी बहुत कम है और यहाँ रेलवे सिस्टम नहीं है.
Credit: Pinterest4. वेटिकन सिटी
वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है और यहां रेलवे सिस्टम नहीं है.
Credit: Pinterest5. सैन मारिनो
सैन मारिनो यूरोप का एक छोटा सा देश है जो इटली के पास स्थित है. यहाँ रेलवे सिस्टम नहीं है.
Credit: Pinterest6. लिचटेंस्टीन
लिचटेंस्टीन यूरोप का एक छोटा सा देश है जो स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच स्थित है. यहां रेलवे सिस्टम नहीं है.
Credit: Pinterest7. मालदीव
मालदीव एक द्वीपसमूह देश है जो हिंद महासागर में स्थित है. यहां रेलवे सिस्टम नहीं है.
Credit: Pinterest8. मार्शल द्वीपसमूह
मार्शल द्वीपसमूह एक द्वीपसमूह देश है जो प्रशांत महासागर में स्थित है. यहां रेलवे सिस्टम नहीं है.
Credit: Pinterestकई कारण
इन देशों में रेलवे सिस्टम नहीं होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि भौगोलिक स्थिति, आबादी की कमी, आर्थिक कारण आदि.
Credit: Pinterest