दूसरी बार पिता बने रेसलर द ग्रेट खली , सामने आई तस्वीर


2023/11/18 10:47:46 IST

    खली ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि उन्हें लड़का हुआ है.

Credit: _____________________

    सोशल मीडिया पर खली के फैंस दोबारा पिता बनने पर उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Credit: _____________________

    खली की शादी 2002 में हरमिंदर कौर से हुई थी. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हैं.

Credit: _____________________

    शादी के 12 साल बाद यानी 2014 में उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था.

Credit: _____________________

    खली की बेटी का नाम अवलीन राणा है. हरमिंदर कौर अपनी बेटी को खली की तरह रेसलर बनाना चाहती है. 

Credit: _____________________

    रेसलिंग की दुनिया में खली ने खूब नाम कमाया है. वो भारत के महान रेसलरों में से एक हैं.

Credit: _____________________

    खली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आम मुद्दों पर अपनी राय भी साझा करते रहते हैं. उनका पूरा नाम दिलीप सिंह राणा है.

Credit: _____________________

View More Web Stories