क्या 2 अप्रैल को लोकसभा में आसानी से पास हो पाएगा 'वक्फ बिल'?


Ritu Sharma
2025/04/01 10:39:54 IST

लोकसभा में सरकार के पास है बहुमत

    लोकसभा की कुल संख्या 542, जिसमें बीजेपी के 240 सांसद. एनडीए के पास कुल 293 सांसद, जो बहुमत से ज्यादा. विपक्ष के पास कुल 233 सांसद, INDIA ब्लॉक भी बहुमत से दूर.

Credit: Social Media

राज्यसभा में भी सरकार की स्थिति मजबूत

    राज्यसभा की कुल संख्या 236, बीजेपी के 98 सांसद. एनडीए के पास 121 सांसद, बहुमत के लिए जरूरी 119 से ज्यादा. कांग्रेस और INDIA ब्लॉक के पास कुल 85 सांसद.

Credit: Social Media

किन दलों का है समर्थन और विरोध?

    समर्थन - बीजेपी, एनडीए के घटक दल, कुछ निर्दलीय. विरोध - कांग्रेस, INDIA गठबंधन, कुछ क्षेत्रीय दल. संभावित तटस्थ - वाईएसआर कांग्रेस, बीजेडी, एआईएडीएमके.

Credit: Social Media

सरकार का तर्क - मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा फायदा

    वक्फ संपत्तियों के विवादों का समाधान होगा. मुस्लिम महिलाओं को भी अधिकार मिलेंगे.

Credit: Social Media

विपक्ष की आपत्ति - संपत्ति के अधिकारों में बदलाव

    पहले वक्फ ट्रिब्यूनल का फैसला अंतिम था, अब हाई कोर्ट का हस्तक्षेप. अब दान किए बिना वक्फ संपत्ति घोषित नहीं हो सकती. वक्फ बोर्ड में महिला और अन्य धर्म के प्रतिनिधि जोड़े जाएंगे.

Credit: Social Media

नए प्रावधानों से क्या बदलेगा?

    कलेक्टर को वक्फ संपत्तियों का सर्वेक्षण और निर्धारण करने का अधिकार. ट्रिब्यूनल के फैसले को अब हाई कोर्ट में चुनौती दी जा सकेगी.

Credit: Social Media

आगे क्या? बिल पास होगा या बढ़ेगी सियासी टकराहट?

    लोकसभा में बिल पास होने की संभावना ज्यादा. राज्यसभा में भी सरकार के पास जरूरी संख्या. विपक्ष के विरोध के बावजूद सरकार बिल पारित करा सकती है.

Credit: Social Media
More Stories