कश्मीर की सियासत में फिर कैसे जिंदा हो गया है अफजल गुरु?


India Daily Live
2024/09/09 11:51:00 IST

फांसी मकसद पूरा नहीं हुआ

    उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि अफजल गुरु को फांसी देने से कोई मकसद पूरा नहीं हुआ.

Credit: X/NC

उमर अब्दुल्ला के बयान पर हंगामा

    उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि उन्हें भरोसा नहीं है कि अफजल गुरु को फांसी देने से कोई मकसद पूरा हुआ है. बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताई है.

Credit: X/NC

बीजेपी अब्दुल्ला-कांग्रेस पर भड़की

    बीजेपी कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भड़की है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने उमर अब्दुल्ला के बयान पर ऐतराज क्यों नहीं जताया.

Credit: X/Congress

हम कभी नहीं देते फांसी

    उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर हम होते तो कभी इसे मंजूरी नहीं देते.

Credit: X/NC

कश्मीर से पकड़ा गया था अफजल

    अफजल गुरु कश्मीर से पकड़ा गया था.

Credit: PTI

कब हुआ था हमला?

    13 दिसंबर 2001 को संसद भवन में शीतकालीन सत्र के दौरान हमला हुआ था. सफेद कार में सवार 5 आतंकियों ने गेट नंबर 12 से एंट्री ली थी.

Credit: PTI

9 की मौत 15 लोग घायल

    9 लोगों की हमले में मौत हुई थी, 15 घायल हुए थे.

Credit: PTI

अदालत पर उठाए सवाल

    उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि फांसी से अदालत की प्रकिया पर सवाल उठते हैं.

Credit: PTI
More Stories