भारत के इस राज्य में पेड़ों को मिलती है 'पेंशन'
Shubhank Agnihotri
2023/11/07 08:13:43 IST
कमर्चारी के रिटायरमेंट के बाद उसे पेंशन मिलती है.
मगर भारत के इस राज्य में वृद्ध पेड़ों को पेंशन दी जाती है.
यह ऐसा करने वाला भारत का एकमात्र राज्य है.
हरियाणा ने 75 साल से ज्यादा उम्र के पेड़ों को पेंशन के योग्य माना है.
हरियाणा सरकार ऐसे पेड़ों को प्राणवायु देवता स्कीम के तहत सालाना पेंशन देती है.
इस योजना की घोषणा हरियाणा सरकार ने 5 जून 2021 को की थी.
इस योजना के अंतर्गत बूढ़े पेड़ों को सालाना 2500 रुपये की पेंशन दी जाती है.
सरकार ने बाद में इस पेंशन की राशि बढ़ाकर 2750 रुपये कर दी.