CJI संजीव खन्ना किन 5 बड़े मामलों की करेंगे सुनवाई?
India Daily Live
2024/11/11 11:33:55 IST
देश के 51वें चीफ जस्टिस
जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें चीफ जस्टिस बन गए हैं.
Credit: Social mediaराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
सोमवार यानी आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संजीव खन्ना को शपथ दिलाई है.
Credit: Social mediaकब रिटायर होंगे संजीव खन्ना?
गौरतलब है कि जस्टिस खन्ना का कार्यकाल सिर्फ 6 महीने का होगा. 64 साल के जस्टिस खन्ना 13 मई 2025 को रिटायर होंगे.
Credit: Social mediaकौन-कौन से मामले की होगी सुनवाई?
इस कार्यकाल में जस्टिस खन्ना को मैरिटल रेप केस, इलेक्शन कमीशन के सदस्यों की अपॉइंटमेंट की प्रोसेस, बिहार जातिगत जनसंख्या की वैधता, सबरीमाला केस के रिव्यू, राजद्रोह (sedition) की संवैधानिकता जैसे कई बड़े मामलों की सुनवाई करनी है.
Credit: Social mediaजस्टिस खन्ना ने कितने फैसले लिखे हैं?
सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर जस्टिस खन्ना ने 65 फैसले लिखे हैं. इस दौरान वे करीब 275 बेंचों का हिस्सा रहे हैं.
Credit: Social mediaकौन हैं संजीव के चाचा जस्टिस हंसराज खन्ना?
बता दें कि जस्टिस संजीव के चाचा जस्टिस हंसराज खन्ना भी सुप्रीम कोर्ट में जज थे.
Credit: Social mediaइंदिरा सरकार के इमरजेंसी का विरोध
हालांकि, इंदिरा सरकार के इमरजेंसी का विरोध करने पर उन्हें सीनियर होने के बावजूद चीफ जस्टिस नहीं बनाया गया.
Credit: Social mediaसंजीव खन्ना ने क्यों दिया था सुप्रीम कोर्ट जज से इस्तीफा ?
उनकी जगह जस्टिस एमएच बेग को CJI बना दिया गया. जस्टिस हंसराज ने इसका विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट जज से इस्तीफा दे दिया था.
Credit: Social mediaदेश के 51वें चीफ जस्टिस संजीव खन्ना
देश के 51वें चीफ जस्टिस संजीव खन्ना 13 मई 2025 को उन्हें रिटायर होना है.
Credit: Social mediaकौन हैं संजीव खन्ना?
संजीव खन्ना की विरासत वकालत की रही है. उनके पिता देवराज खन्ना दिल्ली हाईकोर्ट के जज रहे हैं. वहीं चाचा हंसराज खन्ना सुप्रीम कोर्ट के मशहूर जज थे.
Credit: Social media