जम्मू-कश्मीर के चुनाव में कश्मीरी पंडितों को क्या मिलेगा?


India Daily Live
2024/08/17 12:56:59 IST

कब है जम्मू कश्मीर में चुनाव?

    जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा. 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

Credit: Social Media

कितना बदला जम्मू कश्मीर?

    धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर काफी बदल गया. यहां लद्दाख और जम्मू कश्मीर दोनों ही केंद्र शासित प्रदेश हैं.

Credit: Social Media

कश्मीरी पंडितों के लिए 2 सीट रिजर्व

    जम्मू-कश्मीर के 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. ऐसे में 2 सीटों को कश्मीरी पंडितों के लिए रिजर्व रखी गई है.

Credit: Social Media

कश्मीरी पंडितों के लिए आरक्षण

    अब उपराज्यपाल विधानसभा के लिए तीन सदस्यों को नामित कर सकेंगे. जिनमें से दो कश्मीरी प्रवासी और एक पीओके से विस्थापित व्यक्ति होगा.

Credit: Social Media

दो कश्मीरी प्रवासी होंगे नामित

    जिन दो कश्मीरी प्रवासियों को नामित किया जाएगा, उनमें से एक महिला होगीं. ऐसें में कश्मीर पंडितों को विधानसभा में प्रतिनिधित्व देने के लिए मनोनीत की व्यवस्था रखी गई है.

कश्मीरी पंडितों के लिए क्या?

    कश्मीरी प्रवासी उसे माना जाएगा जिसने 1 नवंबर 1989 के बाद घाटी या जम्मू-कश्मीर के किसी भी हिस्से से पलायन किया हो.

Credit: Social Media

ये हो सकते हैं उम्मीदवार

    रिजर्व सीट पर चुनाव लड़ने वाले कश्मिरी पंडित उम्मीदवार का नाम रिलीफ कमीशन में रजिस्टर होना चाहिए.

Credit: Social Media

कितने अलग होंगे जम्मू कश्मीर में चुनाव?

    धारा 370 हटने के बाद केंद्र शासित राज्य बनने के बाद जम्मू कश्मीर में नए सिरे से हुए परिसीमन हुआ. इस बार इसी के तहत चुनाव हो रहे हैं

Credit: Social Media

370 हटने के बाद का माहौल

    माना जा रहा है कि कश्मीर में चुनाव काफी दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि यहां के लोग 370 हटाए जाने से परेशान है.

Credit: Social Media

आखिरी बार कब हुए थे विधानसभा चुनाव?

    जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. यहां की 87 सीटों में से पीडीपी ने 28, बीजेपी ने 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थी. बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई और मुफ्ती मोहम्मद सईद मुख्यमंत्री बने

Credit: Social Media
More Stories