WC2027: 4 साल का लंबा इंतजार, जानें कब और कहां खेला जाएगा अगला वर्ल्ड कप
फाइनल में मिली हार
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो गया. टीम इंडिया फाइनल में पहुंचकर हार गई. हार से एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया.
Credit: __________________
2027 में वर्ल्ड कप
अब अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया के पास है. तीनों देश मिलकर अगले वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे.
Credit: __________________
इससे पहले वर्ल्ड कप 2003 का आयोजन भी अफ्रीका में ही हुआ था. भारत ने वहां भी फाइनल मुकाबला खेला था.
Credit: __________________
20 साल पहले अफ्रीका में हुआ यह वर्ल्ड कप टीम इंडिया के लिए यादगार रहा था. 1983 के बाद भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी.
Credit: __________________
दो ग्रुप होंंगे
2027 वर्ल्ड कप में 14 टीमें भाग लेंगी. 7-7 टीमों के दो ग्रुप होंगे. यहां राउंड रॉबिन स्टेज के बाद दोनों ग्रुपों से टॉप-3 टीमें अगली स्टेज में पहुंचेगी.
Credit: __________________
यानी दूसरे राउंड में यहां 6 टीमें होंगी. एक ग्रुप की टीम दूसरे ग्रुप की सभी टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. इस तरह इस राउंड में हर टीम के हिस्से तीन-तीन मैच आएंगे. इस स्टेज में दो टीमें एलिमिनेट होंगी और फिर सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
Credit: __________________
View More Web Stories