नीम करोली बाबा के न्यू ईयर पर कीजिए दर्शन, बदल जाएगा भाग्य


Babli Rautela
2024/12/30 13:13:46 IST

देवों की भूमि

    भारत के राज्य उत्तरखंड को देवों की भूमि कहा जाता है. जहां हर रोज चमत्कार होते रहते हैं.

Credit: Social Media

उत्तरखंड का कैंची धाम

    उत्तरखंड का कैंची धाम भी उनमें से एक है जो हनुमान जी के परम भक्त और उनके अवतार माने जाने वाले बाबा नीम करोली के जरिए स्थापित की गई है.

Credit: Social Media

बाबा नींब करौरी महाराज

    कैंची धाम में बाबा नींब करौरी महाराज कई सालों तक रहे. मान्यता है कि अभी भी बाबा जी यहां पर दर्शन देते हैं

Credit: Social Media

कैंची धाम में हनुमान जी का मंदिर

    नैनीताल में स्थित कैंची धाम में हनुमान जी का मंदिर है, जिसकी स्थापना बाबा नीम करोली ने की थी.

Credit: Social Media

15 जून को खास भंडाल और मेला

    हर दिन बाबा के भक्त आशीर्वाद पाने के लिए यहां आते रहते हैं लेकिन हर साल 15 जून को कैंची धाम में खास भंडार और मेला लगता है.

Credit: Social Media

15 जून 1964

    15 जून 1964 को बाबा नीम करोली ने कैंची धाम में हनुमान जी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा की थी.

Credit: Social Media

खाली हाथ नहीं जाता भक्त

    फेसबुक, एप्पल के मालिक भी कैंची धाम में अपनी अर्जी लगा चुके है. मान्यता है कि कैंची धाम आने वाला भक्त कभी खाली हाथ नहीं जाता है.

Credit: Social Media

कैंची का आकार

    मान्यता है कि ये जगह कैंची के आकार की बनी है, इसलिए इसे कैंची धाम के नाम से जाना जाता है

Credit: Social Media

मित्र के साथ मिलकर किया आश्रम का विचार

    1961 में बाबा नीम करौरी पहली बार यहां आए और उन्होंने अपने पुराने मित्र पूर्णानंद जी के साथ मिल कर यहां आश्रम बनाने का विचार किया था.

Credit: Social Media
More Stories