यूपी: डायल 112 की महिला कर्मियों का बवाल, जानें क्या है मांग


Amit Mishra
2023/11/10 21:45:28 IST

5 साल से वही हाल

    डायल 112 की महिला कर्मियों का कहना है कि पिछले 5 साल से वो लगातार एक ही वेतन पर काम कर रही हैं.

दिया गया था आश्वासन

    महिला कर्मियों के मुताबिक उन्हें कहा गया था कि जल्द ही उनका वेतन बढ़ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

दी जा रही है धमकी

    डायल 112 की महिला कर्मियों का ये भी कहना है कि धरना देने पर उन्हें धमकियां भी दी जा रही हैं.

ये हैं मांग

    महिला कर्मियों की मांग की है कि उन्हें 18 हजार वेतन चाहिए.

चाहिए ऑफर लेटर

    डायल 112 की महिला कर्मियों का कहना है कि उन्हें ऑफर लेटर भी चाहिए.

क्या बोले स्पेशल डीजी

    महिला कर्मियों के धरने को लेकर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है.

जल्द होगा समाधान

    प्रशांत कुमार ने बताया कि ये लोग कॉन्ट्रक्चुअल वर्कर है, नई कंपनी के बीच वार्ता चल रही है. जल्द ही समाधान हो जाएगा.

112 का दूसरा फेज लॉन्च

    प्रशांत कुमार ने बताया कि आपातकालीन सेवा यूपी 112 के दूसरे फेज को लॉन्च किया गया है.

More Stories