बजट में बिहार का बहार है, छप्पर फाड़ ऐलान है
Gyanendra Sharma
2025/02/01 17:32:13 IST
बिहार के लिए ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य के लिए छप्पर फाड़ ऐलान किया है.
Credit: Social Mediaबिहार में अब नई बहार
बिहार में अब नई बहार आने वाली है. कारोबार में उछाल, पर्यटन की उड़ान, मिथिलांचल में मखाना के व्यवसाइयों की बहार.
Credit: Social Mediaमखाना बोर्ड
वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना की खेती कर रहे किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया है.
Credit: Social Mediaमखाना की खेती
बिहार के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सीतामढ़ी जिलों में मखाना की पैदावार की जाती है.
Credit: Social Mediaबिहार को कई सौगातें
बजट में बिहार को कई सौगातें मिली हैं. इनमें ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड का गठन, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी पटना का विस्तार आदि शामिल हैं.
Credit: Social Mediaएयरपोर्ट सेवाओं में विस्तार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में एयरपोर्ट सेवाओं में विस्तार करने की घोषणा की है.
Credit: Social Mediaप्रबंधन संस्थान की स्थापना
बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने की घोषणा की गई है.
Credit: Social Media