कौन है सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाला नारायण चौरा, जानें खालिस्तानी कनेक्शन?


Babli Rautela
2024/12/04 12:38:49 IST

सुखबीर बादल पर किया हमला

    पंजाब में खालिस्तानी गतिविधियों से जुड़े नारायण सिंह चौरा ने सुखबीर बादल पर स्वर्ण मंदिर में गोली चलाने की कोशिश की.

Credit: X

अधिकारियों ने मौके पर किया काबू

    स्वर्ण मंदिर के अधिकारियों ने चौरा को मौके पर काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Credit: X

बब्बर खालसा इंटरनेशनल में शामिल

    नारायण चौरा सीमित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े रहे हैं.

Credit: X

12 से अधिक मामले दर्ज

    चौरा पर हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी सहित 12 से अधिक मामले दर्ज हैं.

Credit: X

खालिस्तान लिबरेशन फोर्स में शामिल

    4 अप्रैल, 1956 को गुरदासपुर के चौरा गांव में जन्मे नारायण खालिस्तान लिबरेशन फोर्स से जुड़े रहे हैं.

Credit: X

कैदियों की मदद करने का आरोप

    चौरा पर बुरैल जेलब्रेक मामले में कैदियों को मदद पहुंचाने का भी आरोप है. इसके साथ ही उन्होंने बेअंत सिंह की हत्या के आरोपियों से करीबी संबंध भी बनाए रखा.

Credit: X

पाकिस्तान भागे नारायण चौरा

    1984 में, नारायण चौरा कथित तौर पर पाकिस्तान भाग गए और तस्करी में शामिल रहे.

Credit: X

गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर लिखी किताब

    पाकिस्तान में रहते हुए उन्होंने गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब लिखी थी.

Credit: X
More Stories