दिल्ली के इस घर का AQI केवल 15, जानें किस खास तरीके से तैयार किया गया घर


Shanu Sharma
2024/11/29 15:01:27 IST

दिल्ली में प्रदूषण

    दिल्ली में प्रदूषण का स्तर से लोगों की हालत खराब है. लोगों को सांस लेने में भी परेशानी की समस्या आ रही है.

Credit: Social Media

खास असर नहीं

    प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सरकार द्वारा लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं, हालांकि इसका कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है.

Credit: Social Media

AQI 500 के पार

    दिल्ली के कई इलाकों का AQI 500 के पार जा चुका है. वहीं 300 एक्यूआई तो यहां आम बात है.

Credit: Social Media

AQI केवल 15

    हालांकि यहां एक ऐसा भी घर है जिसके अंदर AQI केवल 15 है. जो की अच्छी गुणवत्ता मानी जाती है.

Credit: Social Media

घर की AQI को लेकर चर्चा

    दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में स्थित पीटर सिंह और नीनो कौर के घर की AQI को लेकर चर्चा हो रही है.

Credit: Social Media

खास तरीके से डिजाइन

    उन्होंने प्रदूषण से बचने के लिए घर को खास तरीके से डिजाइन किया है. घर के अंदर 15,000 से ज़्यादा पौधे लगाए गए हैं.

Credit: Social Media

घर के अंदर छन कर आती है हवा

    घर पर लगे ये पौधे हवा को छान कर भेजता है. इसके अलावा पूरे घर में सोलर बिजली का इस्तेमाल किया जाता है.

Credit: Social Media

पानी तक रिसाइकिल

    इतना ही नहीं दिल्ली के ये नेचर प्रेमी पानी को भी सावधानीपूर्वक रिसाइकिल करते हैं.

Credit: Social Media

घर पर ही फसल तैयार

    घर का बनने वाला भोजन खुद के घर पर ही तैयार हुए फसल से ही बनाया जाता है.

Credit: Social Media
More Stories