पलक झपकते हो जाएगा हमला, चीन-पाकिस्तान टेंशन में


Gyanendra Sharma
2024/11/28 17:45:28 IST

K-4 बैलिस्टिक मिसाइल

    भारत ने परमाणु पनडुब्बी INS अरिघात से 3,500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया.

Credit: Social Media

3500 KM रेंज

    3500 किलोमीटर की रेंज वाली यह मिसाइल हाल ही में इंडक्ट की गई न्यूक्लियर पावर्ड सबमरीन से दागी गई है.

Credit: Social Media

भारत के लिए अहम

    बंगाल की खाड़ी में हुए इस परीक्षण को भारतीय डिफेंस डिपार्टमेंट के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

Credit: Social Media

पानी के भीतर से दागा जा सकता है

    इस मिसाइल को पानी के भीतर से पनडुब्बी के जरिए दागा जा सकता है. इसके चलते दुश्मनों को हमले की भनक तक नहीं हो सकेगी.

Credit: Social Media

चीन-पाकिस्तान के लिए चिंता

    इस सफलता ने चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है. यह परीक्षण हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की ताकत और न्यूक्लियर ट्रायड को और भी मजबूत बनाता है.

Credit: Social Media

INS अरिहंत

    भारत के परमाणु पनडुब्बी बेड़े में INS अरिहंत भी शामिल है, जो पहली स्वदेशी रूप से निर्मित परमाणु ऊर्जा से चलने वाली बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी है.

Credit: Social Media
More Stories