सुखबीर सिंह बादल ने शुरू की सेवादारी, बने गुरुद्वारे के पहरेदार
Gyanendra Tiwari
2024/12/03 17:53:53 IST
सजा भुगतना शुरू
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार से सजा काटना शुरू कर दी है.
Credit: Social Media श्री अकाल तख्त साहिब ने सुनाई थी सजा
उन्हें सेमावार को सिख समाज की सुप्रीम अदालत यानी श्री अकाल तख्त साहिब ने दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी.
Credit: Social Mediaक्या सजा मिली?
सजा के अनुसार सुखबीर सिंह गुरुद्वारे में सेवादारी करेंगे, बर्तन साफ करेंगे और पहरेदारी करेंगे. इसके साथ ही दरबार साहिब में बने सार्वजनकि शौचलाय भी साफ करेंगे.
Credit: Social Mediaगुरुद्वारे पहुंचे सुखबीर सिंह बादल
सजा भुगतने के लिए सुखबीर सिंह बादल मंगलवार की सुबह व्हीलचेयर पर बैठकर गुरुद्वारे पहुंचे.
Credit: Social Mediaशुरू की पहरेदारी
सुखबीर सिंह ने मंगलवार को पहरेदारी की. इस दौरान उन्होंने गेल में दोषी होने की तख्ती भी लटका रखी थी.
Credit: Social Mediaहाथ में भाला
सेवादारों वाली परिधान पहनकर सुखबीर सिंह बादल ने पहरेदारी की. उनके हाथ में भाला भी था.
Credit: Social Mediaबर्तन भी साफ करेंगे
पहरेदारी के अलावा सुखबीर सिंह ने रसोई के बर्तन भी साफ किए.
Credit: Social Mediaसुनाई गई धार्मिक सजा
2007 से 2017 तक सरकार में रहते हुए अकाली दल ने कई धार्मिक गलतियां की थी. जिस पर श्री अकाल तख्त साहिब ने अकाली दल के नेताओं को सजा सुनाई.
Credit: Social Mediaफख्र-ए-कौम लिया वापस
इसके साथ ही श्री अकाल तख्त साहिब ने प्रकाश सिंह बादल को मिला फख्र-ए-कौम भी वापस ले लिया.
Credit: Social Media