भारत के इस हिस्से में मामा-भांजी की कराई जाती है शादी


Babli Rautela
2024/11/02 07:46:37 IST

शादी की परंपराएं

    दुनियाभर में शादी को लेकर अलग-अलग परंपराएं हैं.

Credit: Pinterest

हैरानी में डाल देंगे ये नियम

    हालांकि कई जगहों पर शादी के कुछ नियम हैं जो हैरानी में डाल देते हैं.

Credit: Pinterest

मामा-भांजी की शादी

    ऐसी ही एक पंरपरा है जहां मामा की शादी भांजी से करवाई जाती है.

Credit: Pinterest

भारत में परंपरा

    भारत में ही एक ऐसी जगह है जहां मामा और भांजी की शादी होती है.

Credit: Pinterest

दक्षिण भारत

    दक्षिण भारत में कई जगहों पर मामा-भांजी की शादी की होती है.

Credit: Pinterest

आदिवासी समुदायों

    दक्षिण भारत के कुछ आदिवासी समुदायों में अपनी जाति के लोगों से ही शादी करवाई जा सकती है.

Credit: Pinterest

लड़कियां होती हैं कम

    अगर किसी जाति में लड़कियां कम हैं तो मामा-भांजी की शादी का सहारा लिया जाता है.

Credit: Pinterest
More Stories