कोहरे में गाड़ी चलाना हो गया है मुश्किल? इन टिप्स से करें सेफ ड्राइविंग


Babli Rautela
2025/01/15 10:45:22 IST

कोहरे ने बढ़ाई मुसिबत

    घने कोहरे की वजह से हम कई बार हमारे आगे चल रहे लोग इस तरह की गलतियां कर बैठते हैं जिस वजह से टक्कर हो जाती है.

Credit: Social Media

सड़क हादसे

    घने कोहरे की वजह से कई बार गाड़ियां आपस में टकरा जाती हैं जिससे हर साल बहुत से लोग सड़क हादसे में जान तक गंवा बैठते हैं.

Credit: Social Media

सेफ्टी टिप्स

    इसी टक्कर से बचने के लिए चलिए जानते हैं कि आखिर कोहरे में किस तरह से आप खुद को और दूसरों को भी सेफ रख सकते हैं

Credit: Social Media

Car Windshield को ऐसे रखें साफ

    Car Windshield से मिस्ट को हटाने की सबसे बढ़िया ट्रिक है, हवा और हवा या तो खिड़की खोलने से आएगी या फिर एसी चलाने से.

Credit: Social Media

Reflector Tape का इस्तेमाल करें

    कार के बैक साइड में डिग्गी या फिर डिग्गी के नीचे रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगाएं. जिससे पीछे आने वाली कार को आपकी कार दिखती रहेगी और आप भी सेफ रहेंगे.

Credit: Social Media

Defogger का करें यूज

    ऑटो कंपनियां गाड़ियों के रियर शीशे पर डीफॉगर फीचर देती हैं, लेकिन ये फीचर केवल कुछ ही गाड़ियों में मिलता है.

Credit: Social Media

Car Speed कंट्रोल करें

    ड्राइव करते वक्त स्पीड कम रखें जिससे इमरजेंसी ब्रेक लगाते समय कार को कंट्रोल में रख पाएं.

Credit: Social Media

कार पार्किंग लाइट्स

    कोहरे में ड्राइव करना शुरू करें वैसे ही पार्किंग लाइट्स को ऑन कर दें.

Credit: Social Media
More Stories