राजस्थान विधानसभा चुनाव, जानें किसका क्या लगा है दांव पर
Amit Mishra
2023/10/09 11:24:55 IST
चलेगा जादूगर का जादू
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को सियासत का जादूगर कहा जाता है. सवाल ये है कि चुनाव में जादूगर का जादू कितना चलेगा.
सरकार बचाने की चुनौती
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पास दोबारा सत्ता में आने की चुनौती है. यहां बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है.
कांग्रेस की मुश्किल
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच गतिरोध की खबरें हैं. कांग्रेस के लिए ये बड़ी मुश्किल है.
वोटों का ध्रुवीकरण
उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी. ये घटना राज्य में वोटो के ध्रुवीकरण का बड़ा कारण बन सकती है.
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सेमिफाइनल
राजस्थान विधानसभा चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का सेमिफाइनल माना जा रहा है.
बीजेपी के लिए आसान नहीं राह
राजस्थान में बीजेपी के लिए राह आसान नहीं होने वाली है. कांग्रेस के जातिगत जनगणना कार्ड को सीएम गहलोत का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है.
सीएम फेस पर सस्पेंस
राजस्थान में सीएम फेस को लेकर बीजेपी की तरफ से सस्पेंस बरकरार है. वसुंधरा राजे को लेकर अभी तक पार्टी की तरफ से कुछ क्लियर नहीं दिख रहा है.
पीएम मोदी के फेस पर चुनाव
राजस्थान में बीजेपी पूरी तरह से पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी केंद्र में केंद्र सरकार ही होगी.