परेड में राफेल-अपाचे की गरज से कैसे हिले दुश्मन देश?


Shanu Sharma
2025/01/26 14:43:32 IST

76वां गणतंत्र दिवस

    भारत में आज धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर देश की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य ताकत की झलक दिखी.

Credit: Social Media

भारतीय वायुसेना

    भारतीय वायुसेना ने 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर फ्लाई-पास्ट प्रस्तुत किया.

Credit: Social Media

40 विमान शामिल

    जिसमें 22 लड़ाकू विमान, 11 परिवहन विमान और 7 हेलीकॉप्टर सहित कुल 40 विमान शामिल थे.

Credit: Social Media

BRAHMOS

    गणतंत्र के दौरान कार्तव्य पथ पर BRAHMOS मिसाइल सिस्टम .

Credit: Social Media

चेतक

    भारत की उन्नत सैन्य क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए कर्तव्य पथ ऑल-टेरेन व्हीकल (एटीवी) 'चेतक' और विशेष मोबिलिटी वाहन, 'कपिध्वज' से नजर आई.

Credit: Social Media

राफेल

    दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारतीय वायु सेना के राफेल ने 'विजय' फॉर्मेशन का प्रदर्शन किया.

Credit: Social Media

Su-30 विमान

    दिल्ली में कर्त्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान तीन Su-30 विमान त्रिशूल आकृति बनाते नजर आए.

Credit: Social Media

फ्लाई-पास्ट प्रस्तुत

    सतलुज फॉर्मेशन के में 2 डोर्नियर-228 एसी और एक एएन 32 एसी ने फ्लाई-पास्ट प्रस्तुत किया.

Credit: Social Media

द डेयरडेविल्स

    भारतीय सेना के सिग्नल कोर की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम ने मार्च किया. जिसे "द डेयरडेविल्स" के नाम से जाना जाता है.

Credit: Social Media
More Stories