दिल्ली वालों ये कोहरा नहीं मौत का है 'पहरा'
India Daily Live
2024/11/14 13:22:18 IST
500 पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
दिल्ली में गुरुवार को एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 पार पहुंच गया.
Credit: Social Mediaदिल्ली में आज का मौसम
आज सुबह 6 बजे दिल्ली के 31 इलाकों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया.
Credit: Social Mediaखराब श्रेणी में AQI लेवल
सबसे ज्यादा AQI 567 जहांगीरपुरी में दर्ज किया गया. वहीं, पंजाबी बाग में 465 और आनंद विहार में 465 AQI दर्ज किया गया.
Credit: Social Mediaराजधानी में ठंड ने भी दस्तक
इसके अलावा राजधानी में ठंड ने भी दस्तक दे दी है. यहां धुंध और कोहरे की वजह से
सुबह 8 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी रही. वहीं कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी 125 से 500 मीटर के बीच रही. ऐसे में ठंड से अब कम प्रदूषण की वजह से दिल्ली के लोग काफी परेशान हो रहे है.
Credit: Social Mediaप्रदूषण से होने वाली समस्या
प्राइवेट एजेंसी लोकल सर्कल के सर्वे में दावा किया गया कि दिल्ली-NCR में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित हैं. वहीं इसमें सामने आया कि दिल्ली-NCR में 62% परिवारों में से कम से 1 सदस्य की आंखों में जलन है.
Credit: Social Mediaप्रदूषण के लिए कौन जिम्मेदार?
ऐसे में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने जैसी घटनाओं को दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण करने के लिए बहुत हद तक जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इसके अलावा दिवाली में जले पटाखे को लेकर भी बाते हो रही है.
Credit: Social Mediaऔर जटिल होगी समस्या
अब इस प्रदूषण के लिए जिम्मेदार जो भी हो लेकिन इस समस्या से झेल तो आम लोग ही रहे हैं और फिलहाल यह समस्या और जटिल होते हुए नजर आ रही है. इसमें सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक से संबंधित है.
Credit: Social Mediaजीरो विजिबिलिटी
इसकी एक तस्वीर आज भी यहां से देखने को मिली जब कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी के बीच दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर वाहन चलते रहे.
Credit: Social Mediaहवा हुई जहरीली
आने वाले दिनों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राजधानी में स्कूल को बंद करने की खबर कुछ दिनों में आने लगेगी . कुल मिलाकर आने वाले कुछ दिनों यहां के लोगों के लिए आसान नहीं है.
Credit: Social Mediaदिल्ली में जल्द लागू होगा ऑड-ईवन
प्रदूषण कम करने के लिए मान सिंह रोड पर CPCB की तरफ से स्मॉग गन चलाई गई. वहीं खबर आ रही है कि दिल्ली सरकार ने सर्दियों में बढ़ने वाले वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ऑड-ईवन लागू करने का फ़ैसला कर लिया है. ऑड-ईवन नियम लागू होने पर, ऑड नंबर प्लेट वाले वाहनों को ऑड तारीखों और ईवन नंबर वाले वाहनों को ईवन तारीखों पर चलने की अनुमति दी जाएगी.
Credit: Social Media