108 फीट ऊंचा शिखर, 10 गर्भगृह, जानें कल्कि धाम मंदिर की खासियत?
Avinash Kumar Singh
2024/02/19 10:14:37 IST
शिलान्यास
पीएम मोदी संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. उसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
Credit: Social mediaप्रभु विष्णु का 10वां अवतार
भगवान कल्कि को प्रभु विष्णु का 10वां अवतार माना जाता है. श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं.
Credit: Social media10 गर्भगृह
इस मंदिर में भगवान विष्णु के 10 अवतारों के लिए 10 अलग-अलग गर्भगृह होंगे. श्री कल्कि धाम मंदिर परिसर पांच एकड़ में बनकर तैयार होगा, जिसमें 5 साल का समय लगेगा.
Credit: Social mediaगुलाबी पत्थर
मंदिर का निर्माण भी राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित बंशी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से होगा.
Credit: Social mediaऊंचाई 108 फीट
मंदिर का निर्माण 11 फीट ऊंचे चबूतरे पर होगा, इसके शिखर की ऊंचाई 108 फीट होगा.
Credit: Social media 68 तीर्थों
मंदिर में 68 तीर्थों की स्थापना होगी, जबकि कहीं भी स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
Credit: Social mediaनए विग्रह की स्थापना
कल्कि धाम में भगवान कल्कि के नए विग्रह की स्थापना होगी, जबकि पुराना कल्कि पीठ बैसे ही बना रहेगा.
Credit: Social mediaनरसंहार के लिए अवतार
जब कलयुग में पाप अपने चरम पर होगा, तब भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि दुष्टों के नरसंहार के लिए अवतरित होंगे.
Credit: Social mediaकल्कि अवतार का चित्रण
अग्नि पुराण के 16वें अध्याय में कल्कि अवतार का चित्रण तीर-कमान धारण किए हुए एक घुड़सवार के रूप में किया गया है.
Credit: Social media