दिल्ली में AAP की बैठक, उम्मीदवारों की आएगी पहली लिस्ट!
India Daily Live
2024/11/21 12:43:13 IST
पीएसी की बैठक आज
आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की गुरुवार यानी आज बैठक होने की उम्मीद है.
Credit: Social Mediaचुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा
जिसमें अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की जाएगी.पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
Credit: Social Mediaराष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था पीएसी, जिसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हैं, की बैठक पार्टी कार्यालय में होगी.
Credit: Social Mediaउम्मीदवारों के नामों पर चर्चा
जिसमें चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस चुनाव में केजरीवाल के फेस पर चुनाव लड़ा जाएगा.
Credit: Social Mediaसीएम के रेस में भी केजरीवाल
इस चुनाव में सीएम के रेस में भी केजरीवाल ही होंगे, जैसा कि उन्होंने इस्तीफा देते समय भी कहा था.
Credit: Social Mediaकेजरीवाल को ही आगे करेगी पार्टी
पार्टी इस चुनाव में सीएम के रेस में भी केजरीवाल को ही आगे करेगी. ऐसी उम्मीद की जा रही है.हालांकि तो जनता डिसाइ़ड करेगी.
Credit: Social Mediaदिल्ली की मुख्यमंत्री कौन है?
फिलहाल इस समय आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री हैं.
Credit: Social Mediaअब ये जनता तय करेगी
केजरीवाल ने पहले कहा था कि चुनाव के लिए टिकटें, काम, जनता की राय और संभावित उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं के आधार पर वितरित की जाएंगी. अब ये जनता तय करेगी
Credit: Social Media