जब संसद में नुसरत जहां के सिंदूर पर उठे सवाल
नुसरत की जिंदगी
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति के गलियारों तक, नुसरत जहां ने अपने करियर में हर उतार चढ़ाव को देखा है.
Credit: insta/nusratchirps
करियर की शुरुआत
8 जनवरी 1990 में कोलकाता में जन्मी नुसरत ने राज चक्रवर्ती की फिल्म 'शोत्रु' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
Credit: insta/nusratchirps
हासिल किया मुकाम
नुसरत जहां ने बेहद कम समय में उस मुकाम को हासिल किया है, जिसे पाने के लिए लोग ख्वाब सजाते हैं.
Credit: insta/nusratchirps
विवादों में नुसरत
हालांकि, इस कामयाबी के साथ कई सारे विवादों ने भी नुसरत के कदम चुमे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
Credit: insta/nusratchirps
सांसद बनीं नुसरत
तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां जब सांसद बनने के बाद जब पहली बार पार्लियामेंट पहुंचीं तो उनके वेस्टर्न कपड़ों पर जमकर हंगामा हुआ.
Credit: insta/nusratchirps
नुसरत की शादी
साल 2019 में जब नुसरत ने अपने बॉयफ्रेंड निखिल जैन से तुर्की में शादी की तब उनके धर्म को लेकर खूब विवाद हुआ.
Credit: insta/nusratchirps
नुसरत का तलाक
हालांकि, हिंदू-मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुई यह शादी लंबे समय तक टिक न सकी और इनका तलाक हो गया.
Credit: insta/nusratchirps
फतवा जारी हुआ
शादी के बाद जब नुसरत पहली बाद सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर संसद पहुंचीं थी, तब देवबंद के धर्मगुरुओं ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था.
Credit: insta/nusratchirps
सिंदूर पर सवाल
नुसरत ने मुसलमान होकर हिंदू लड़के से शादी की थी और सिंदूर भी लगाया था, जिसकी वजह से उनपर धर्म परिवर्तन के सवाल भी उठाए गए.
Credit: insta/nusratchirps
View More Web Stories