बंद होने जा रहा है 125 साल पुराना एल्फिन्स्टन ब्रिज, ये है वजह


Princy Sharma
2025/04/11 12:12:12 IST

एल्फिन्स्टन ब्रिज

    एल्फिन्स्टन ब्रिज जो प्रभादेवी ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है वो 10 अप्रैल को बंद किया जाना था, लेकिन ट्रैफिक विभाग ने इसे अभी बंद नहीं किया.

Credit: Pinterest

15 अप्रैल को होगा बंद

    अब एल्फिन्स्टन ब्रिज 15 अप्रैल 2025 से दो साल के लिए बंद किया जाएगा. ये फैसला नागरिकों से मिली आपत्तियों और सुझावों को देखने के बाद लिया जाएगा.

Credit: Pinterest

प्रोजेक्ट

    ब्रिज को वर्ली-सेवरी एलिवेटेड कॉरिडोर और अटल सेतु प्रोजेक्ट के तहत हटाया जाएगा.  इससे बांद्रा-वर्ली सी लिंक को जोड़ा जाएगा

Credit: Pinterest

बढ़ेगा ट्रैफिक जाम  

    ब्रिज बंद होने के बाद, प्रभादेवी, वर्ली, लोअर परेल और महालक्ष्मी से आने वाला ट्रैफिक अब दादर के तिलक ब्रिज की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जिससे दादर वेस्ट में भारी जाम लगने की आशंका है.

Credit: Pinterest

यात्रा में 30 मिनट तक का एक्स्ट्रा समय

    तिलक ब्रिज और करी रोड ब्रिज ही मुख्य विकल्प होंगे, लेकिन यहां भी ट्रैफिक बढ़ने से 30 मिनट तक का लंबा सफर का सामना करना पड़ सकता है.

Credit: Pinterest

पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी असर

    लोअर परेल ST डिपो से निकलने वाली बसें, जो पहले एल्फिन्स्टन ब्रिज से होकर जाती थीं, अब उन्हें लंबा चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा, जिससे यात्रा में देरी होगी.

Credit: Pinterest

ब्रिटिश काल का पुल

    एल्फिन्स्टन ब्रिज 1913 में बना था और यह 125 साल पुराना है. अब इसकी जगह डबल डेकर मॉडर्न ब्रिज बनाया जाएगा.

Credit: Pinterest

पुलिस की अपील

    मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से सावधानी बरतने और अपडेट्स पर ध्यान देने की अपील की है, ताकि ट्रैफिक में कम से कम दिक्कत हो.

Credit: Pinterest
More Stories