इस मुगल बादशाह ने अपनी ही बेटी से किया निकाह!


Purushottam Kumar
2023/11/16 09:56:58 IST

    कहा जाता है कि बेगम मुमताज के इंतकाल के बाद शाहजहां ने अपनी बेटी आरा से निकाह किया था

    अपनी बेगम मुमताज की याद में शाहजहां ने ताजमहल का निर्माण कराया था

    यूपी के आगरा में बना ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में शामिल है.

    अब सवाल उठता है कि शाहजहां ने अपनी बेटी से निकाह क्यों किया

    दरअसल, शाहजहां ने अपनी बेटी से निकाह किया क्योंकि शाहजहां को अपनी बेटी का चेहरा मुमताज की तरह दिखाई देता था.

    ऐसा कहा जाता है कि मुमताज की मौत के बाद शाहजहां पागल सा हो गया था इसलिए बेटी ने इस निकाह का विरोध नहीं किया था

    शाहजहां ने अपनी बेटी जहां आरा से निकाह किया था तब वह महज 17 साल की थी

More Stories