मलयालम लेखक एमटी वासुदेवन नायर के निधन पर क्या बोले PM मोदी?
Princy Sharma
2024/12/26 13:49:53 IST
एम टी वासुदेवन नायर
पॉपुलर लेखक और ज्ञानपीठ अवॉर्ड विनर एम टी वासुदेवन नायर का निधन हो गया. वे 91 वर्ष के थे और पिछले सप्ताह से दिल की विफलता के कारण अस्पताल में भर्ती थे.
Credit: Pinterestइलाज
उनका इलाज एक्सपर्ट की टीम द्वारा किया जा रहा था जिसमें हार्ट एक्सपर्ट और क्रिटिकल केयर डॉक्टर शामिल थे.
Credit: Pinterestयोगदान
एम टी वासुदेवन ने 9 उपन्यास, 19 लघु कथा संग्रह, 54 पटकथाएं और कई निबंध और स्मृतियां लिखीं. इसके साथ उन्होंने 6 फिल्मों का निर्देशन भी किया.
Credit: Pinterestज्ञानपीठ पुरस्कार
एम टी को 1995 में भारत के सबसे बड़े साहित्यिक सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके साथ उन्होंने केंद्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार साहित्य अकादमी पुरस्कार, केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार, केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार जैसे कई अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
Credit: Pinterestशोक जताया
एम टी वासुदेवन नायर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ममूटी और कमल हासन ने शोक जताया है. इसके अलावा कई पॉपुलर सितारों ने शोक व्यक्त किया.
Credit: Pinterestश्रद्धांजलि
बुधवार रात को एम टी वासुदेवन नायर का पार्थिव शरीर घर लाया गया. लोग उनके घर पर लोग पर शाम 4 बजे तक अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.
Credit: Pinterestनरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,'एम टी वासुदेवन नायर जी के निधन से गहरा दुख हुआ. वे मलयालम सिनेमा और साहित्य की सबसे सम्मानित हस्तियों में से एक थे. उनकी रचनाओं ने मानव भावनाओं की गहराई को छुआ और कई पीढ़ियों को प्रभावित किया. उन्होंने उन लोगों को आवाज दी, जो अब तक चुप और हाशिए पर थे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति'
Credit: Pinterestअंतिम संस्कार
एम टी वासुदेवन नायर का अंतिम संस्कार शाम 5 बजे मवूर रोड श्मशान घाट में किया जाएगा.
Credit: Pinterestजन्म
एम टी वासुदेवन नायर का जन्म 9 अगस्त 1933 को कुडलूर, केरल में हुआ. उनकी पत्नी का नाम कलामंडलम सरस्वती है.
Credit: Pinterestपॉपुलर फिल्में
वह अपनी पॉपुलर फिल्में निर्माल्यम (1973), कडवु (1991), और ओरु चेरु पुंचिरी (2000) जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
Credit: Pinterest