MP Election: सगे भाइयों में सीधी टक्कर, क्या है नर्मदापुरम विधानसभा सीट का इतिहास


2023/11/17 02:10:52 IST

    BJP ने 5 बार के विधायक सीतासरन शर्मा को उतारा है.

Credit: ________________________

    पहली बार सीतासरन शर्मा 1990 में विधायक बने थे.

Credit: ________________________

    1993 और 1998 में सीतासरन शर्मा ने चुनाव जीता

Credit: ________________________

    2013, 2018 में सीतासरन शर्मा ने फिर चुनाव जीता

Credit: ________________________

    2014 से 2019 तक सीतासरन विधानसभा अध्यक्ष रहे

Credit: ________________________

    कांग्रेस ने सीतासरन के भाई गिरिजाशंकर को टिकट दिया. दोनों भाइयों के मैदान में आने से मुकाबला रोचक हुआ है.

Credit: ________________________

    गिरिजाशंकर ने हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन किया है. जनसंघ के समय से गिरिजाशंकर बीजेपी से जुड़े रहे हैं

Credit: ________________________

    45 साल के लंबे समय बाद बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए हैं.

Credit: ________________________

View More Web Stories