समधी-समधन के बीच सीधी टक्कर, रोचक है डबरा विधानसभा सीट का इतिहास
Antriksh Singh
2023/11/17 03:45:33 IST
बीजेपी ने इमरती देवी को मैदान में उतारा है. जो साल 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई हैं
2008, 2013, 2018 में इमरती देवी चुनाव जीत चुकीं हैं
कांग्रेस के टिकट पर तीन बार डबरा से चुनाव जीता है.
कांग्रेस ने इमरती देवी के खिलाफ सुरेश राजे को उतारा है
वर्तमान में कांग्रेस के टिकट से सुरेश राजे विधायक हैं
इमरती देवी को सुरेश राजे ने उपचुनाव में हराया था
सुरेश राजे पहले बीजेपी में रहकर राजनीति करते थे