लाख रुपए कीमत... ये हैं दुनिया के पांच सबसे महंगे ऊन
आईए दुनिया में पांच सबसे महंगी बिकने वाली ऊन के बारे में जानते हैं.
Credit: __________________
अल्पाका ऊन
अल्पाका ऊन प्राकृतिक रेशों से बनाया जाता है. इस उन की वजन बहुत कम होती है. यब ऊन सबसे बेहतरीन ऊन में से एक है.
Credit: __________________
कश्मीरी ऊन
कश्मीरी ऊन को कश्मीरी बकरी से प्राप्त किया जाता है. भारत में इस ऊन की कीमत 50,000 रुपए प्रति किलो है.
Credit: __________________
मेरिनो ऊन
मेरिनो ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली भेड़ की एक किस्म है जिससे अच्छी ऊन प्राप्त होता है.
Credit: __________________
विकुना ऊन
विकुना ऊन विकुनास से आता है, जो दक्षिण अमेरिकी ऊंट हैं जो पेरू में एंडीज़ पहाड़ों के उच्च अल्पाइन क्षेत्रों में रहते हैं.
Credit: __________________
गुआनाको ऊन
गुआनाको फाइबर विशेष रूप से अपने नरम, गर्म एहसास के लिए बेशकीमती है. दक्षिण अमेरिका में, गुआनाको की नरम ऊन को विकुना ऊन के बाद दूसरे स्थान पर रखा गया है.
Credit: __________________
View More Web Stories