कुरकुरे और सूखे मेवे ... 9 दिनों से क्या खा रहे हैं सुरंग में फंसे मजदूर?


2023/11/20 13:14:39 IST

    रेस्क्यू अभियान की जिमेदारी 5 एजेंसियों के पास है. इन्ही एजेंसियों ने श्रमिकों को निकालने के लिए 5 प्लान बनाए हैं.

Credit: _____________________

    इसी बीच मजदूरों तक लगातार खाने पीने की चीजें पहुंचाई जा रही है.

Credit: _____________________

    जिनमें मल्टीविटामिन, अवसादरोधी दवाओं के साथ-साथ सूखे मेवे और कुरकुरे भेजे जा रहे हैं. जिससे उनका जीवन बच सकें.

Credit: _____________________

    मजदूरों को सुरक्षित रखने के लिए यें सब इंतजाम किये जा रहे है. यें सब चीजें चार इंच के पाइप के द्वारा भेजे जा रहे है.

Credit: _____________________

    टनल में बिजली भी चालू की गयी है, जिससे उनकों रोशनी प्राप्त हो रही है.

Credit: _____________________

    इसके अलावा एक पाइपलाइन के द्वारा मजदूरों को पानी भी भेजा जा रहा है, जिससे मजदूरों को सुरक्षित रखा जा सके.

Credit: _____________________

    मजदूरों को निकालने के लिए 9 दिनों से लगातार रेस्क्यू जारी है, लेकिन अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है.

Credit: _____________________

View More Web Stories