केदारनाथ के कपाट बंद, यहां होंगे भोलेनाथ के दर्शन
Babli Rautela
2024/11/04 11:43:32 IST
केदारनाथ और बद्रीनाथ
देवभूमि उत्तराखंड में कई मंदिर हैं, जिसमें सबसे खास केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम है.
Credit: Pinterestकेदारनाथ के कपाट बंद
क्योंकि शीतकाल शुरू हो चुका है इसलिए भाईदूज के मौके पर केदारनाथ और यमुनोत्री मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं.
Credit: Pinterest6 महीने तक कपाट बंद
6 महीने तक बाबा के कपाट बंद रहेंगे. इस दौरान बाबा के दर्शन ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में हो जाएंगे.
Credit: Pinterestरवाना हुई बाबा की डोली
बाबा केदरानाथ की पंचमुखी उत्सव डोली मंदिर के बंद होने के बाद निकाली गई.
Credit: Pinterestयमुनोत्री मंदिर
केदारनाथ के बाद यमुनोत्री मंदिर के भी कपाट को बंद किया गया है.
Credit: Pinterestऊखीमठ और खरसाली के लिए रवाना
यमुनोत्री की यमुना देवी की मूर्तियां को पालकी में बैठाकर ऊखीमठ और खरसाली के लिए रवाना किया गया.
Credit: Pinterestगंगोत्री के धाम
चार धाम मंदिर में से एक गंगोत्री धाम 2 नवंबर को बंद हुए थे
Credit: Pinterestबद्रीनाथ मंदिर
वहीं बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 17 नवंबर को बंद हो जाएंगे
Credit: Pinterest