ISRO के वैज्ञानिकों को कितनी सैलरी मिलती है?
इसरो के विभाग
इसरो में अलग-अलग विभाग में कई स्तर पर लोग काम करते हैं, जिसके हिसाब से उन्हें सैलरी मिलती है.
सीनियर साइंटिस्ट
बेहद कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि इसरो में सीनियर साइंटिस्ट को 75 हजार से लेकर 80 हजार तक सैलरी मिलती है.
डिस्टिंग्विश्ड साइंटिस्ट्स
वहीं, इसको के एक डिस्टिंग्विश्ड साइंटिस्ट्स को 2 लाख से ज्यादा सैलरी दी जाती है.
आउटस्टैंडिंग साइंटिस्ट
आउटस्टैंडिंग साइंटिस्ट का काम काफी मुश्किल होता है और यही कारण है कि उन्हें 1.82 लाख रूपये मिलते हैं.
आउटस्टैंडिंग इंजीनियर एच
क्या आप जानते हैं कि आउटस्टैंडिंग इंजीनियर एच को 1.44 लाख की सैलरी मिलती है.
साइंटिस्ट- एसजी
साइंटिस्ट/ इंजीनियर-एसजी का वेतन भी काफी ज्यादा है. उन्हें 1.31 लाख की सैलरी मिलती है.
साइंटिस्ट- एसएफ
साइंटिस्ट/ इंजीनियर-एसएफ को 1.18 लाख रूपये सैलरी मिलती है.
इंजीनियरों का वेतन
इसरो में काम करने वाले इंजीनियरों को 37400 से 67000 तक सैलरी मिलती है.
ढेर सारे पर्क्स
बता दें कि सरकार की तरफ से इसरो के वैज्ञानिकों को सैलरी के अलावा भी ढेर सारे पर्क्स मिलते हैं.
View More Web Stories