सेना में शामिल की गई स्वदेशी मशीन पिस्टल अस्मि, जानिए ताकत और कीमत


Sagar Bhardwaj
2024/11/05 19:38:36 IST

आत्मनिर्भर भारत

    रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भारत ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.

Credit: X

बनाई अस्मि मशीन पिस्टल

    भारतीय सेना ने अपनी उत्तरी कमांड में 550 स्वदेशी अस्मि मशीन पिस्टलों को शामिल किया है.

Credit: X

DRDO ने बनाया

    इस हथियार को भारतीय सेना के कर्नल प्रसाद बंसोड़ ने DRDO के सहयोग से विकसित किया है. अब इन पिस्टलों का निर्माण लोकेश मशीन हैदराबाद द्वारा स्वदेशी रूप से किया जा रहा है.

Credit: X

नजदीकी लड़ाई के लिए तैयार

    'अस्मि' मशीन पिस्तौल एक मजबूत, कॉम्पैक्ट और विश्वसनीय हथियार है जिसे नजदीकी लड़ाई और विशेष अभियानों के लिए डिजाइन किया गया है.

Credit: X

पिस्तौल और सबमशीन गन

    इसके अनोखे सेमी-बुलपप डिजाइन के कारण इसे एक हाथ से पिस्तौल और सबमशीन गन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Credit: X

100% मेड इन इंडिया

    यह पिस्तौल 100 प्रतिशत भारत में बनी है, जो रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को लेकर भारतीयसेना की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

Credit: pexels

4 महीने में हुई तैयार

    अस्मि को बनाने में DRDO को 4 महीने लगे. इसके दो वैरिएंट्स है.

Credit: X

रेंज 100 मीटर

    9 मिलीमीटर कैलिबर वाली इस मशील पिस्टल का वजन मात्र 1.80 किलोग्राम है. इसकी सटीक रेंज 100 मीटर है.

Credit: X

अस्मि की ताकत

    यह पिस्टल एक मिनट में 600 गोलियां दाग सकती है. इसे दोनों हाथों से चलाया जा सकता है. इसकी मैगजीन में 33 गोलियां आती हैं और इसकी लंबाई 14 इंच है.

Credit: X

विदेशी मॉडल से 30% सस्ती

    अस्मि की कीमत 1 लाख से कम है और यह विदेशी मॉडल्स से 30% सस्ती है.

Credit: X
More Stories