इस देश में डबल हो जाता है भारत का रुपया, जा सकते हैं पैदल!
Babli Rautela
2024/10/31 09:40:16 IST
भारत के पड़ोसी देश
ऐसे कई देश हैं तो भारत के साथ अपने बॉर्डर शेयर करते हैं, यानी भारत से आप कई देशों में पैदल ही जा सकते हैं.
Credit: Pinterestपैदल कर सकते हैं सफर
भारत से नेपाल, भूटान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, सऊदी अरब कई देशों में आप पैदल जा सकते हैं.
Credit: Pinterestपैसे डबल
भारत से जुड़ा एक ऐसा देश भी है जहां आप पैदल जा सकते हैं, और यहां भारत के पैसे डबल हो जाते हैं.
Credit: Pinterestवियतनाम
एशिया का देश वियतनाम, एक ऐसा देश है जहां जाकर भारतीय पैसे डबल हो जाते हैं. जहां भारत में रुपये चलते हैं. वहीं, वियतनाम में दोंग है.
Credit: Pinterest1 रुपया=300 दोंग
भारत का 1 रुपया वियतनाम जाकर 300 दोंग हो जाते हैं.
Credit: Pinterestजा सकते हैं पैदल
भारत के लोग पैदल भी वियतनाम जा सकते हैं, ये देश भारत से 3 हजार 194 किलोमीटर दूर है.
Credit: Pinterestतीन देशों से रास्ता
भारत से वियतनाम पहुंचने के लिए आपको तीन देशों से होकर गुजरना होगा.
Credit: Pinterest