चीन और पाकिस्तान की टेंशन बढ़ाने आ रहा है 'जोरावर', जानें कितना है खतरनाक


2023/11/17 21:15:50 IST

आ रहा है 'जोरावर'

    जोरावर टैंक को पूरी तरह से भारतीय तकनीक से बनाया जा रहा है. नवंबर माह के अंत में इस टैंक का ट्रायल शुरू होगा.

Credit: ________________________

आ रहा है 'जोरावर'

    जोरावर की तैनाती चीन से लगते बॉर्डर में होगी.

Credit: ________________________

आ रहा है 'जोरावर'

    ये टैंक हाई एल्टीट्यूड यानी बहुत ऊंचाई पर काम करने में सक्षम होगा.

Credit: ________________________

आ रहा है 'जोरावर'

    इस टैंक को इस तरह से बनाया जाएगा कि इसके कवच पर बड़े से बड़े हथियार का असर ना हो.

Credit: ________________________

आ रहा है 'जोरावर'

    ये हल्का होगा और इसकी मारक क्षमता घातक होगी.  

Credit: ________________________

आ रहा है 'जोरावर'

    जोरावर की स्पीड बेहतर होगी और ये आधुनिक संचार तकनीक से लैस होगा.

Credit: ________________________

आ रहा है 'जोरावर'

    जोरावर टैंक को DRDO ने डिजाइन किया है. इसे बनाने का काम लार्सन एंड टूब्रो को दिया गया है.

Credit: ________________________

आ रहा है 'जोरावर'

    जोरावर टैंक भारतीय सेना की ताकत में इजाफा करेगा. इसमें 105 एमएम गन लगी होगी.

Credit: ________________________

View More Web Stories