नए वायरस का नाम चांदीपुरा कैसे पड़ा? जान लीजिए वजह


India Daily Live
2024/07/16 12:43:16 IST

नए वायरस का खौफ

    गुजरात और राजस्थान में इन दिनों एक वायरस का खौफ है. इस नए वायरस ने कई बच्चों को अपने चपेट में ले लिया है.

Credit: Social media

बच्चों को करता है प्रभावित

    'चांदीपुरा' वायरस बच्चों को प्रभावित करता है. इसके लक्षण काफी गंभीर होते हैं.

Credit: Social media

छह मौतें

    गुजरात में चांदीपुरा वायरस से संदिग्ध रूप से छह मौतें हुई हैं.

Credit: Social media

नाम कैसे पड़ा?

    माना जाता है कि यह वायरस 1966 में महाराष्ट्र के नागपुर जिले के चांदीपुर गांव में पहली बार सामने आया था.

Credit: Social media

बच्चों की हुई रहस्यमयी मौत

    उस समय 15 साल तक के बच्चों की रहस्यमयी मौतें हुई थीं. मौतों की वजह कोई वायरस ही था.

Credit: Social media

चांदीपुरा पड़ गया नाम

    इसके बाद से इस वायरस का नाम 'चांदीपुरा' पड़ गया. ये अब राजस्थान में फैल गया है.

Credit: Social media

चांदीपुरा वायरस के लक्षण क्या हैं?

    तेज बुखार, उल्टी, दस्त, सिरदर्द दिमाग में सूजन (एन्सेफेलाइटिस) इसके लक्षण हैं.

Credit: Social media
More Stories