370 साल पुराना है दिल्ली के चांदनी चौक का इतिहास


Srishti Srivastava
2023/09/04 08:45:13 IST

चांदनी चौक

    चांदनी चौक की बात ही निराली है. यहां हर तरह के गहने, कपड़े और जरूरत का सारा सामान बेहद किफायती रेट पर मिल जाता है.

इतिहास

    क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के चांदनी चौक का इतिहास 370 साल पुराना है.

खरीदारों की भीड़

    चांदनी चौक की संकरी गलियों को पटरा कहा जाता है. यहां हर वक्त खरीदारों की भीड़ जमा रहती है.

पहला नाम

    कहते हैं कि इस जगह को पहले शाहजहानाबाद के नाम से जाना जाता था.

शाहजहां की बेटी

    मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी बेटी के लिए लाल किले के आगे इस बाजार को बसाया था.

यमुना का पानी

    1650 में शाहजहां ने इस बाजार को इस तरह बनवाया था कि एक वक्त पर यहां यमुना नदी का पानी भी आता था.

क्यों पड़ा नाम?

    रात में जब चांद की रोशनी यमुना नदी के साफ पानी पर पड़ती तो यह चांदी की तरह चमकने लगी थी औ बाजार की रौनक और बढ़ जाती थी. इसलिए इसे चांदनी चौक का नाम दिया गया.

सबसे बड़ा बाजार

    जब चांदनी चौक को बनवाया गया तब यहां कुल 1560 दुकानें थीं. बाजार तब 40 गज चौड़ा और 1520 गज लंबा था.

More Stories