मुंबई वालों के लिए गुड न्यूज, 29 KM की दूरी 30 मिनट में करेंगे पार
Anubhaw Mani Tripathi
2024/11/13 20:01:05 IST
मुंबई कोस्टल रोड का विस्तार
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई की तटीय सड़क को नरीमन पॉइंट से पालघर जिले के विरार तक बढ़ाया जाएगा. जिससे मात्र 35-40 मिनट में ये यात्रा पूरी हो जाएगी.
Credit: Social Mediaपरियोजना का उद्देश्य
मुंबईवासियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी, कम समय और ट्रैफिक से राहत में भी सुधार होगा.
Credit: Social Mediaजापानी सरकार से फंडिंग
इस निवेश के लिए जापानी सरकार से 54,000 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं.
Credit: Social Mediaकोस्टल रोड परियोजना का विवरण
इसमें 8 लेन का 29.2 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है. यह मरीन लाइन्स से कांदिवली तक फैला हुआ है.
Credit: Social Mediaपहले चरण का उद्घाटन
पहले चरण का उद्घाटन 11 मार्च, 2024 को किया जाएगा. इसमें प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर से वर्ली सी लिंक तक का मार्ग शामिल होगा.
Credit: Social Mediaनिर्माण कार्य की प्रगति
माड और उत्तन के बीच तटीय सड़क पर निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. इस नए खंड से कनेक्टिविटी में और सुधार होगा.
Credit: Social Media