Gautam Singhania की पत्नी Nawaz Modi का नया Video, आया नया ट्विस्ट


2023/11/15 18:21:56 IST

    इससे पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुआ था कि सनसनी फैल गई थी.

Credit: _____________________

    नए वीडियो में गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी परिवार के साथ दीपावली का त्योहार मनाती दिख रही हैं.

Credit: _____________________

    आपको बता दें कि दीपावली के एक दिन बाद रेमंड लिमिटेड के मालिक गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग होने का एलान किया था.

Credit: _____________________

    इससे पहले एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया था. दरअसल उस वीडियो में देखा जा सकता है कि नवाज मोदी को घर के अंदर जाने से रोका जा रहा है.

Credit: _____________________

    इस वीडियो के वायरल होने के बाद सिंघानिया परिवार का पारिवारिक विवाद सबके सामने आ गया था.

Credit: _____________________

    अब जो नया विडियो सामने आया है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के बीच सब सही हो गया है.

Credit: _____________________

    हालांकि, इस मुद्दे पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है.

Credit: _____________________

View More Web Stories