अमेरिका से ब्रिटेन लक, मिलिए G20 के खास मेहमानों से


Srishti Srivastava
2023/09/08 13:01:01 IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी जी20 समिट का हिस्सा होंगे. उनका स्वागत हमारे देश के केंद्रीय मंत्री वीके सिंह करेंगे.

जापान के पीएम फुमियो किशिदा

    जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को भी जी20 के लिए खास न्योता दिया गया. उन्हें रिसीव करने की जिम्मेदारी भी अश्विनी चौबे को दी गई है.

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो

    देश में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भी भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं.

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी

    इटली से भारत के रिश्ते काफी अच्छे हैं. वहां की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी जी20 समिट 2023 में पहुंचने वाली हैं.

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल

    देशभर की निगाहें दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के आगमन पर टिकी हुई है. उनका स्वागत करने की जिम्मेदारी आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर की है.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

    सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान 8 सितंबर 2023 को शाम 8 बजे तक भारत में लैंड करने वाले हैं.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

    ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी इस खास मौके पर दिल्ली आने वाले हैं. जी20 में उनके स्वागत की विशेष तैयारियां की जा रही हैं.

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन

    तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन 8 सितंबर की रात 10 बजकर 15 मिनट पर भारत पहुंचने वाले हैं. पूरा देश उनका इंतजार कर रहा है.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

    बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के वेलकम की जिम्मेदारी रेलवे और कपड़ा मंत्री दर्शना जरदोश को सौंपी गई है.

More Stories