जोकर-नीच से चायवाले तक, जानें मणिशंकर अय्यर के 5 बिगड़े बोल!
Avinash Kumar Singh
2024/02/12 13:15:40 IST
'चायवाला'
साल 2014 के चुनाव में भी मणिशंकर अय्यर ने PM मोदी के लिए 'चायवाला' शब्द का इस्तेमाल किया था.
Credit: Social mediaचुनावी अभियान
अय्यर के इस बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी अभियान का हिस्सा बनाकर खूब भुनाया था.
Credit: Social media'नीच आदमी'
2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अय्यर ने 'नीच आदमी' शब्द का प्रयोग किया था.
Credit: Social media'जोकर'
अय्यर ने 2013 में नरेंद्र मोदी को 'जोकर' बताते हुए कहा था कि उन्हें संविधान की जानकारी है. जो मुंह में आता है बोलते रहते हैं.
Credit: Social mediaमोदी सरकार
अय्यर ने पाकिस्तान से मोदी सरकार को गिराने में मदद करने की अपील की थी.
Credit: Social media मोदी सरकार
अय्यर ने पाकिस्तान में एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति केवल तब संभव है जब मोदी सरकार गिर जाए.
Credit: Social mediaकांग्रेस
उन्होंने कहा था अगर पाकिस्तान को भारत से बाइलेट्रल टॉक करनी है तो उसे मोदी सरकार को हटाना होगा और कांग्रेस को लाना होगा.
Credit: Social media 10 हजार कमरे
अय्यर ने कहा था कि दशरथ के महल में 10 हजार कमरे थे. आप कैसे पुख्ता तौर पर कह सकते हैं कि भगवान राम किस कमरे में पैदा हुए थे.
Credit: Social media'नालायक'
अय्यर ने 1998 में तत्कालीन PM और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी को 'नालायक' कहा था. बाद में माफी भी मांगी थी.
Credit: Social media