Aditya L-1 की पहली तस्वीर आई सामने, देखकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
चंद्र मिशन के बाद सूर्य मिशन की बारी
चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब सूर्य मिशन को सफल बनाने के लिए इसरो की टीम जुट गई है. इसरो लगातार इस पर अपडेट भी दे रहा है.
Credit: ISRO
इसरो ने जारी की पहली तस्वीर
इसरो ने सूर्य मिशन आदित्य एल-1 की पहली तस्वीर जारी की है. तस्वीरों से तो साफ लग रहा है कि भारत अतंरिक्ष की दुनिया में एक और क्रांति लाने वाला है.
Credit: ISRO
सुनहरे रंग में रहा है 'आदित्य एल-1'
इसरो ने सूर्य मिशन आदित्य एल 1 को सुनहरे रंग से ढका हुआ है. इसमें लगे पेलोड्स को गोल्डन कलर के फोइल से लपेटा गया है.
Credit: ISRO
2 सितंबर को लॉन्च होगा सूर्य मिशन
'आदित्य एल-1' को 2 सितंबर को 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा. चांद की दूरी से करीब 4 गुना दूरी तय करके आदित्य एल1 'लाग्रेंज' बिंदु 1 पर स्थापित होगा.
Credit: ISRO
PSLV-XL रॉकेट से होगी लॉन्चिंग
आदित्य एल-1 मिशन को इसरो पीएसएलवी एक्सएल (PSLV-XL) रॉकेट से लॉन्च करेगा. इसकी जानकारी उसने ट्विट करके दी है.
Credit: ISRO
रहस्यों से उठाएगा पर्दा
आदित्य एल-1 सूरज की गर्म हवाओं, एक्स-रे किरणें, सूर्य के चारों ओर मौजूद चुंबकीय क्षेत्र का अध्ययन करेगा और हाई क्वालिटी की एचडी तस्वीरें भेजेगा.
Credit: ISRO
लगे हैं 7 पेलोड्स
सूर्य मिशन आदित्य एल-1 में कुल 7 पेलोड्स लगे हुए हैं, जो सूर्य की अलग-अलग गतिविधियों का अध्ययन करेंगे.
Credit: ISRO
पूरा देश है उत्साहित
140 करोड़ देशवासी सूर्य मिशन आदित्य एल1 के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं. भारत अंतरिक्ष की दुनिया में एक और नई कहानी लिखने के लिए तैयार है.
Credit: ISRO
View More Web Stories